PTI Photo (File )
PTI Photo (File )

    Loading

    वाशिम. कोरोना की पहली लहर से अधिक दूसरी लहर अधिक तीव्र रही है. इस में प्रशासकीय कार्यालय, निजी आस्थापनाओं में काम करनेवाली महिलाओं सहित घर में काम करनेवाली महिलाएं भी कोराना संक्रमण की शिकार हुई हैं. कोरोना की पहली लहर में 2,817 महिला संक्रमित पायी गई थी़ जबकि दूसरी लहर के चार माह में यह आकडा 11 हजार तक पंहुच गया है़  इन में 159 महिलाओं की मौत हो गई है़.

    कोरोना वायरस संक्रमण के पहली लहर का कालावधि एप्रैल 2020 से फरवरी 2021 यह माना गया है. इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर आने की जानकारी दी गयी. इस बीच पहली लहर में जिले के कुल 7,430 लोग बाधित हुए थे़  इन में महिलाओं की संख्या केवल 2,870 थी़  तो दूसरी लहर में कुल 33,393 लोग संक्रमित होने का स्वास्थ विभाग में दर्ज किया है़  इस में महिला संक्रमितों की संख्या 11 हजार से अधिक रही है़ 

    मार्च के बाद बढ़ा टीकाकरण

    कोरोना की पहली लहर में जिले भर में संक्रमित महिलाओं की संख्या 2,870 थी़  जिससे 16 जनवरी 2021 से शुरु हुए टीकाकरण मुहिम को महिलाओं का प्रतिसाद भी कम रहा़  लेकिन मार्च महिने के बाद 45 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाओं के टीकाकरण का प्रमाण बढ़ने लगा़  जिससे 9 जून 2021 तक 95,059 महिलाओं का टीकाकरण हुआ है़.

    इस बीच कोरोना के कारण अभी तक जिले में कुल 593 लोगों की मौत हो गई है़  इस में पहली लहर में 48 तो दूसरी लहर में 159 महिलाओं की मृत्यू का समावेश है़  विगत 10 दिनों से कोरोना संक्रमितों में कमी होकर इसमें महिलाओं के संक्रमितों का प्रमाण भी कम हो गया है़