2,500 laborers got registered, will get free rice

Loading

वाशिम. लाकडाउन के दौरान दूसरे राज्य व जिले से आए मजदूर, कामगारों को केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत वित्तीय सहायता पैकेज अंतर्गत मई व जून माह के लिए प्रतिव्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो नि:‍शुल्क चावल दिया जाएगा. इसके लिए 20 से 24 मई तक जिले में करीब 2,500 मजदूर, कामगारों का पंजीयन हुआ. कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत समाविष्ट लाभार्थियों को जून के लिए सहुलियत दर पर अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है़. इस योजना में जिन नागरिकों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशनकार्ड के लिए आवेदन किया है़ लेकिन अभी तक उनको राशनकार्ड नहीं मिला. ऐसे व्यक्ति भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे. जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र जाधव ने दी है़.