corona

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से थम सी गई. जिले में रविवार 11 अक्टूबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 38 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है़.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सिविल लाइन, सुंदर वाटिका, काले फैल, बाहेती ले आऊट परिसर, रमेश टाकीज परिसर, लाखाला, शारदा ले आऊट परिसर, मोहजा रोड, उमरा कापसे, सुपखेला, आसोला जहांगीर, रिसोड शहर के धोबी गल्ली, मालेगांव नाका, पुलिस स्टेशन परिसर, लोणी रोड, कंकरवाडी, भर जहांगीर, हराल, मालेगाव तहसील के ग्राम चिवरा, कोठा, शेलगांव इंगोले, मंगरुलपीर तहसील के शिवणी, मानोरा शहर, कारंजा लाड शहर के गवलीपुरा के निवासियों का समावेश है़  अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 4,985 तक पहुंच गई है.  

47 मरीजों को डिस्चार्ज 
जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 47 मरीजों को डिसचार्च दिया गया है. अब तक 4,211 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है. 

 651 मरीजों पर उपचार जारी 
जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 4,985 तक पहुंच गई है. जिसमें से 4,211 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 102 मरीजों की मौत हो गई़  जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 651 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है़