schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • 2 मरीजों की मौत
  • 70 मरीजों को डिस्चार्ज
  • 859 मरीजों पर उपचार जारी

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी होकर संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृध्दि हो रही है़  मंगलवार 22 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 78 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 2 मरीजों की मौत हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम तहसील के केकतउमरा, मालेगांव, रिसोड तहसील के कोयाली, चिचांबाभर, येवती, मानोरा, वाईगौल, हातोली, मंगरूलपीर, पारवा, तपोवन, शेलुबाजार, उमरी, वनोजा, मोझरी, चिंचाला, मोहरी, कारंजा लाड शहर के वाल्मिकी नगर, तुषार कालोनी, ममता नगर, गौतम नगर, साई नगर, आम्बेडकर चौक, मंगरूलवेस, इंदिरा नगर, हिवरा लाहे, कामरगांव, धामणी खडी, बेंबला, गिर्डा, तपोवन, खेर्डा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3,724 तक पहुंच गई है. 

इस दौरान 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें रिसोड निवासी व शेलुबाजार निवासी मरीजों का समावेश है. इन दोनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 70 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की है. 

जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 70 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब तक जिले में 2,795 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 3,724 तक पहुंच गई है. जिसमें से 2,795 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 70 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 859 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है.