File Photo
File Photo

  • जिला आपूर्ति अधिकारी ने किया आह्वान

Loading

वाशिम. पिछले कुछ माह में अनाज न लेने वाले राशन कार्डधारकों को अनाज मिलना बंद हो गया है, ऐसे राशन कार्डधारकों ने अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी तहसील कार्यालय में देने का आह्वान जिला आपूर्ति अधिकारी ने किया है. जिन राशन कार्डधारकों को इसके पूर्व अनाज मिलता था़ लेकिन पिछले कुछ माह से अनाज न लेने से राशन कार्ड पर खाद्यान्न आपूर्ति रोक दी गई. इन राशन कार्डधारकों ने अनाज आपूर्ति फिर से शुरू होने के लिए अपने राशन कार्ड की जेराक्स, परिवार के सभी सदस्यों के नाम व उनके आधारकार्ड की जेराक्स आदि सभी जानकारी संबंधित तहसीलदार कार्यालय के आपूर्ति विभाग में प्रस्तुत करे़ तहसील स्तर पर प्रमाणपत्र का सत्यापन कर योजना के लिए पात्र लाभार्थियों को खाद्यान्न की पूर्ति पूर्व के मुताबिक शुरू करने की कार्रवाई आपूर्ति विभाग से की जाएगी.

रोजंदारी मजदूरों को भी मिलेंगे मुफ्त चावल
अनाज की आवश्यकता रहने वाले सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से दुर्बल विस्थापित मजदूर, रोजंदारी मजदूर, राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना व अन्य राज्य योजना के बिना राशनकार्ड धारकों को मई व जून माह का प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल मुफ्त में वितरित किया जाएगा. इसके लिए संबंधितों ने ग्रामीण भागों में ग्रामस्तरीय समिति, पटवारी के पास तथा शहरी भागों के व्यक्तियों ने अपने वार्ड अथवा पास के राशन दूकान में जानकारी देने का आह्वान जिला आपूर्ति अधिकारी ने किया है़.