जड़ीबूटी दिन पर किया पौधों का वितरण, पतंजलि व सहयोग फाउंडेशन का उपक्रम

Loading

वाशिम. पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ीबूटी दिन के रूप में मनाया जाता है. पतंजलि परिवार, महिला पतंजलि योग समिति, नैसर्गिक पर्यावरण, संवर्धन व मानवता विकास संस्था और सहयोग फाउंडेशन की ओर से जड़ीबूटी वितरण व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

इस अवसर पर स्थानीय जागमाथा समीप महादेव मंदिर संस्थान परिसर में विविध बहुमुल्य व स्वास्थ्य वर्धक जाति के पौधों का रोपण किया गया़  उपस्थितों को गिलोह, तुलसी, अश्वगंधा आदि आयुर्वेदिक वनस्पति के पौधों का वितरण किया गया़  इस दौरान आयुर्वेदीक जड़ीबुटी का स्वास्थ्य वर्धक महत्व विषद किया गया़  कार्यक्रम में पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष डा़ भगवंतराव वानखडे, संगठनमंत्री शंकर उजले, योगशिक्षक सुखदेव राजगुरु, मनोज गोरे, विजय कुलकर्णी, सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता इंगोले, रुपाली देशमुख, महिला पतंजलि की जिलाध्यक्ष दीपा वानखडे, संगीता राजगुरु आदि शामिल हुए.