ग्राम पंचायत चुनाव: मानोरा तहसील में मतदाताओं का संमिश्र रुझान

Loading

  • विधायक के कब्जे की अनेक ग्रापं में पानिपत

वाशिम. ग्राम पंचायत के इस चुनाव में मतदाताओं ने प्रस्तापितो को धक्का देकर नए चेहरों को अवसर देने का सामने आया़  इस चुनाव में 1,233 सीटों के लिए चुनाव में 3,192 उम्मीदवार खड़े थे़  इस चुनाव में 2 लाख 19 हजार 32 उम्मीदवारों ने अपने मतों के अधिकार का प्रयोग किया़ मतगणना शुरू होने के बाद जैसे जैसे चुनावी नतीजे आने लगे वैसे वैसे उनके समर्थकों से जल्लोष करने के लिए शुरुआत हुई. 

मानोरा तहसील के कुल 22 ग्राम पंचायतों में से 21 ग्राम पंचायत के चुनाव का सोमवार को जनमतों का रुझान मतगणना के बाद स्पष्ट हुआ़  तहसील में मतगणना प्रक्रिया सरकारी औद्यो. प्र. केंद्र में सुबह 10 बजे शुरू हुई थी़  दोपहर तक करीब सभी नतीजे घोषित किए गए़  मानोरा तहसील के इन ग्राम पंचायतियों में विद्यमान विधायक से अनेक प्रतिष्ठित राजनीतिक व्यक्तिमत्व की प्रतिष्ठा दाव पर लगी़  तहसील के चुनाव हुए 21 ग्राम पंचायत विविध कारणों से चर्चा में थी़ 

विधायक राजेंद्र पाटणी के दत्तक रहनेवाले इंझोरी ग्रापं में भाजपा के जिप में विद्यमान सदस्य है़  भाजपा के कब्जे में रहनेवाले इंझोरी ग्राम पंचायत में जनता ने किसी भी दल को बहुमत नही दिया़  यहां पर 11 में से भाजपा 4, राष्ट्रवादी काँग्रेस 4 और निर्दलिय 3 सदस्य चुनकर आए़  भाजपा के पूर्व तहसील अध्यक्ष नीलकंठ पाटिल के तलप ग्रा.पं. में भी जनता ने परिवर्तन को साथ दिया़  तलप में सहकार नेता सुरेश गावंडे के पैनल को स्पष्ट बहुमत मिला है.

शेंदुरजना आढाव इस ग्राम पंचायत में भाऊ काले के पैनल ने इस बार भी सत्ता कायम रखते हुए काँग्रेस के जिप सदस्यों को जनता ने ग्राम पंचायत में विरोधी बैंच पर बिठाया है. विधिमंडल, बिजली मंडल, पंचायत समिति ऐसे अनेक प्रभावी राजनीतिक पद संभालने वाले वाईगौल ग्रा.पं. में पूर्व विधायक दिवंगत गजाधर राठोड के गटों ने इस बार सत्ता हासिल की है़  यहां पर 11 में से 9 सदस्य अनिल राठोड के नेतृत्व में ग्रा.पं. में चुनकर आए है़  धामणी ग्रा.पं. में पूर्व जिप सभापति के कब्जे में रहनेवाली ग्राम पंचायत में इस बार सत्ता बदल होकर यहां पर एकत्रित पैनल को 7 सदस्य तथा पूर्व जिप सभापति के पैनल को 4 सीटे मिली है़.

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल पाटिल के विठोली में पैनल पूर्ण वर्चस्व प्राप्त हुआ है़  यहां पर 9 में से 9 सीटों पर स्वप्निल पाटिल का वर्चस्व रहा है़  गव्हा में रा.काँ. पक्ष के तहसील अध्यक्ष को जनता ने इस बार दूर रखकर भाजपा को गव्हा ग्राम पंचायत में बहुमत दिया है. कारखेडा ग्रा.पं. में सत्ता बदल होकर यहां पर बबन देशमुख के पैनल की 9 सीटों में से 7 सीटे चुनकर आयी है़ पूर्व पं. स. उप सभापति रजनी गावंडे के वरोली यह अपना ग्राम पंचायत का गड़ कायम रखने के लिए सफलता मिली है़  सेवादास नगर में सत्ता बदल हुआ है़  बाकी अनेक ग्रामपंचायतियों में एक से अधिक गांवे जोड़कर गट ग्राम पंचायत रहने से निश्चित कौन से पैनल को बहुमत प्राप्त हुआ. यह चित्र स्पष्ट होने के लिए और एक दो दिन लगेंगे़

पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त 

ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम घोषित होने से पुलिस प्रशासन से तगड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था़  जिससे तहसील कार्यालय परिसर को पुलिस छावणी का स्वरुप प्राप्त होने का नजर आया़  साथ ही शहर के प्रमुख चौक व गांव में भी पुलिस बंदोबस्त रखा गया था़  इस दौरान किसी भी तरह से अनुचित प्रकार नही होने का बताया गया है़