The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में कम अधिक वृध्दि हो रही है़  शनिवार 5 दिसंबर की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 16 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम के अग्निशमन कार्यालय परिसर, योजना पार्क, लाखाला परिसर, काले फैल, मालेगांव तहसील के एकंबा, वाडीरायताल, मंगरुलपीर तहसील के सोनखास, दाभाडी, धानोरा, कारंजा लाड के निवासियों का समावेश है़  अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,247 तक पहुंच गई है. 

22 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 22 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक जिले में 5,864 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

235 मरीजों पर उपचार शुरू

जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,247 तक पहुंच गई है. जिसमें से 5,864 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 147 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 235 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़