Shambhuraj Desai

    Loading

    वाशिम. ग्रामीण भागों में प्रत्येक घर में नल कनेक्शन व्दारा शुद्ध व पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध होने के लिए जलजीवन मिशन चलाया जा रहा है. जिले में जलजीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे काम का पालकमंत्री शंभूराज देसाई ने जायजा लिया़.

    इस अवसर पर जिप के प्रभारी अध्यक्ष डा़ श्याम गाभणे, सांसद भावना गवली, विधायक गोपीकिशन बाजोरिया, विधायक किरण सरनाईक, विधायक राजेंद्र पाटणी, जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस़ , जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, सहायक जिलाधिकारी कुलदीप जंगम, निवासी उप जिलाधिकारी शैलेश हिंगे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक बोंद्रे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता ए.बी.सालुंखे, उप अभियंता मुकुंद आंधले, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता राऊत आदि उपस्थित थे. 

    इस अवसर पर पालकमंत्री देसाई ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय पेयजल योजना के पहले चरण में शुरू जलापूर्ति योजना के काम दिसंबर अंत तक पूर्ण करें. जलजीवन मिशन में समाविष्ट गांवों के लिए जलापूर्ति योजना प्रारूप तैयार करने की कार्रवाई अधिक गति से करें. प्रारुप को शीघ्र ही प्रशासकीय मंजूरी देकर काम शुरू करने के संदर्भ में सूक्ष्म नियोजन करें.

    एक भी गांव जलापूर्ति योजना से वंचित नही रहेगा इसका ध्यान रखना चाहिए़  इसी प्रकार से बकाया राशि के कारण बंद गिरनेवाली प्रादेशिक जलापूर्ति योजना शुरू करने के लिए जिला परिषद ने ग्राम पंचायत से समन्वय रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए़  इस अवसर पर जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस., जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंत ने जलजीवन मिशन की जानकारी दी़.