medical-oxygen-plants
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    वाशिम. जिला वार्षिक योजना से कोविड-19 उपाय योजना के लिए उपलब्ध निधि से महिला व बाल अस्पताल परिसर में दो आक्सीजन प्लांट की निर्मिति की गई है़. इन दोनों प्लांट का लोकार्पण पालकमंत्री शंभूराज देसाई के हाथों किया गया. इस अवसर सांसद भावना गवली, विधायक गोपीकिशन बाजोरिया, विधायक किरण सरनाईक, जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस., जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, सहायक जिलाधिकारी कुलदीप जंगम, जिला शल्य चिकित्सक डा़ मधुकर राठौड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़ अविनाश आहेर आदि उपस्थित थे.

    इस अवसर पर पालकमंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए महिला व बाल अस्पताल परिसर में नए दो आक्सीजन प्लांट की निर्मिति की गई है़  प्रत्येक प्लांट प्रति मिनट को 600 लीटर आक्सीजन निर्मिति करेगा़  इसके पूर्व केंद्र सरकार की निधि से महिला व बाल अस्पताल परिसर में प्रति मिनट 200 लीटर आक्सीजन निर्मिति क्षमता का प्लांट कार्यान्वित किया गया है़.

    इन दो आक्सीजन प्लांट कार्यान्वित होने से आक्सीजन से जिला स्वयंपूर्ण होने के लिए मदद होगी. इस अवसर पर पालकमंत्री शंभूराज देसाई समेत मान्यवरों के हाथों महिला व बाल अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया गया़