earthquake
File Pic

    Loading

    वाशिम. रविवार 11 जुलाई की सुबह 8:30 बजे के दौरान स्थानीय शुक्रवार पेठ, तिलक चौक, गणेश पेठ तथा अन्य भागों में भूकंप के हल्के झटके आए. घर की वस्तुएं हिलने की चर्चा से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ था़.

    प्राप्त चर्चा के अनुसार विदर्भ के वाशिम जिले के लगत ही हिंगोली जिले के नंदापुर व कुरंदा परिसर में भूकंप का केंद्र बिंदू था. भूकंप के झटके हिंगोली व नांदेड शहर समेत समीपी अनेक गांवों में आने की चर्चा वाशिम में हवा की तरह फैल गई थी़  इस में वाशिम शहर के शुक्रवार पेठ, गणेश पेठ, तिलक चौक, तिरुपति सीटी परिसर में भूकंप के हल्के झटके आने के संबंधित नागरिकों व्दारा बताया जा रहा है़.

    इस घटना से नागरिक भयभीत होकर इस संबंधि अभी तक नुकसान होने की अधिकृत जानकारी नही है़  इसलिए नागरिकों ने न घबराते हुए सावधानी रखने का बताया जा रहा है़.