Rana, MLA of Agricultural Cooperative Vergator Union, asks for action on seed certification machinery
File Photo

Loading

वाशिम. प्रतिवर्ष के खरीफ मौसम में लगभग 65 प्रतिशत किसान घर के ही बीजों का उपयोग करते है़ं इसे ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग ने पहले चरण में जिले की 7,000 स्वयं सहायता समूह (बचत गुट) की महिलाओें को बीज प्रकिया का प्रशिक्षण दे रहे हैं. यह जानकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार ने दी है़ कृषि क्षेत्रों में महिलाओं का सहयोग बढ़ाने की दृष्टि से महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान अंर्तगत ग्राम स्तर पर प्रमुखों को बीज प्रक्रिया और बीज अंकुरण क्षमता जांच का प्रशिक्षण देने के आदेश मंडल अधिकारी व सभी कृषि सहायकों को दिए गए है़ं

-70,000 महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य
इसके अनुसार गत 5 दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे सभी नियमो का पालन कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ इस समूह की महिला उनके समूह की अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देंगी़ इसके अनुसार 70,000 महिलाओं तक यह अभियान पंहुचाने का लक्ष्य रखे जाने की जानकारी भी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी तोटावार ने दी है़