Tiger killed a person in Gadchiroli

कारंजा-घा (सं). बाघ के हमले में गाय के बछड़े की मौत हो गई़ उक्त घटना पिपरी शिवार में सामने आते ही खलबली मच गई़ प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान रामदास मानमोडे के खेत में हमेशा की तरह 6 मवेशी बंधे

Loading

कारंजा-घा (सं). बाघ के हमले में गाय के बछड़े की मौत हो गई़ उक्त घटना पिपरी शिवार में सामने आते ही खलबली मच गई़ प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान रामदास मानमोडे के खेत में हमेशा की तरह 6 मवेशी बंधे हुए थे़ किसान को तड़के बाघ की आहट सुनाई दी़ तत्पश्चात किसान ने जानवरों को छोड़ने की कोशिश की़ इसमें 6 में से 5 पशुओं को उसने छोड़ दिया़ किन्तु गाय के बछड़े को छोड़ पाना संभव नहीं हुआ़ किसी तरह किसान भी वहां से भाग निकला. इसी बीच बाघ ने बछड़े पर हमला कर दिया़ उक्त घटना की सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम घटनास्थल पहुंची़ परिसर में बाघ का मुक्त विचरन होने से ग्रामीणों में दहशत बनी है़ किसानों को रात्रि के समय खेतों में रहना पड़ता है़ इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर वनविभाग द्वारा उपाययोजना करने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं.