ZP के 52 सर्कल में राकां 12, BJP 7, कांग्रेस 9

वाशिम. जिला परिषद के 52 गटों व इसके अंर्तगत आने वाले 6 पंचायत समिति के 104 गणों के लिए हुए चुनाव के परिणाम बुधवार को परिणाम घोषित किए गए. 52 सर्कल में भाजपा 7, कांग्रेस 9, शिवसेना 6, राकां 12,

Loading

वाशिम. जिला परिषद के 52 गटों व इसके अंर्तगत आने वाले 6 पंचायत समिति के 104 गणों के लिए हुए चुनाव के परिणाम बुधवार को परिणाम घोषित किए गए. 52 सर्कल में भाजपा 7, कांग्रेस 9, शिवसेना 6, राकां 12, वंचित बहुजन आघाड़ी 8, जनविकास आघाड़ी 6 और निर्दलीय 3 व स्वाभिमानी पार्टी को 1 सीट मिली है़

वाशिम तहसील के 10 सर्कल में काटा सर्कल में विजय खानझोडे (शिवसेना), पारडी सर्कल में मोहन चौधरी (निर्दलीय), कलंबा महाली सर्कल में मीनाक्षी पट्टेबहादुर(राकां), तामसी सर्कल में सुधीर कव्हर (शिवसेना), वारा सर्कल में दिगांबर खोरन (भाजपा), वारला सर्कल में सुरेश कर्‍हे (शिवसेना), उकलीपेन सर्कल में चरण गोटे(वंचित बहुजन आघाड़ी), तोंडगाव सर्कल में चक्रधर गोटे (कांग्रेस), अडोली सर्कल में दिलीप देशमुख(कांग्रेस), अनसिंग सर्कल में पांडुरंग ठाकरे (राकां)आदि विजयी रहे है़

रिसोड जिला परिषद
केनवड सर्कल में शोभा शेगोकार(कांग्रेस), गोवर्धन – अश्विनी तहकीक (जनविकास आघाडी), रिठद सर्कल में रंजना शिंदे (निर्दलीय) (जनविकास पुरस्कृत), कवठा सर्कल में स्वप्नील सरनाईक (जनविकास आघाडी), गोभणी सर्कल में पूजा भुतेकर (जनविकास आघाडी), वाकद सर्कल में सुजाता देशमुख (निर्दलीय), भर जहांगीर सर्कल में उषा माणिक गरकल (वंचित बहुजन आघाड़ी), चिंचाबा भर सर्कल में ललिता जाधव (कांग्रेस), हराळ सर्कल में ओंकार सुरकुटे (जनविकास आघाडी) का समावेश है़

मालेगांव तहसील
वंचित आघाडी 3, कांग्रेस 2, भाजपा 1, सेना 1, स्वाभिमानी 1, जनविकास आघाडी 1. राजाकिन्ही सर्कल में कमलाबाई गोदमले (सेना), राजुरा सर्कल में श्याम बढे (भाजपा), तिवली सर्कल में बेबीबाई वसंता इंगोले (स्वाभिमानी), शिरपुर सर्कल श्याम गाभणे(कांग्रेस), डोंगरकिन्ही सुनील चंदनशिव(वंचित बहुजन आघाडी), मेडशी सर्कल में लक्ष्मी तायडे (कांग्रेस), जऊलका सर्कल में कल्पना राऊत (वंचित बहुजन आघाडी), पांगरी नवघरे में रत्नमाला उंडाल(वंचित बहुजन आघाडी), ब्राम्हणवाडा में निवृत्ति करवते (जनविकास आघाडी) का समावेश है.

मालेगांव सर्कल के पंस के 18 गणों में चुनाव परिणाम
किन्हीराजा गणों मे शोभा गोंडाल (जनविकास), कवरदरी सुभाष भुरकाडे (राष्ट्रवादी कांग्रेस), जऊलका गणों में विवेक चव्हाण (वंचित बहुजन आघाडी), जोडगव्हाण में निर्मल जाधव (वंचित बहुजन आघाडी), पांगरी नवघरे गणों में सुमत्रिा घोडे (राष्ट्रवादी), करंजी मे सिद्धार्थ बिल्लारे (निर्दलीय), ब्राम्हणवाडा गण में जयसिंगराव घुगे (जनविकास), बोरगांव में जगदेव ढंगारे (जनविकास), मेडशी में कौशल्या साठे (राष्ट्रवादी), मुंगला में रेखा पट्टेबहादुर (राष्ट्रवादी), डोंगरकिन्ही गण में रवद्रिं सूर्यवंशी (वंचित), चांडस में दशरथ जाधव (जनविकास), शिरपुर गण में रफीक खान (कांग्रेस), शिरपुर गण में मरीयमबी सलीम (कांग्रेस), तिवली गण में रंजना काले (कांग्रेस), खंडाला में लक्ष्मी व्यवहारे (भाजपा), राजुरा गण में लक्ष्मी डुकरे (वंचित), मारसुल में अरुण घुगे (भाजपा) आदि का समावेश है़

कारंजा तहसील में 8 सर्कल
कारंजा तहसील में कुल 8 सर्कल में राष्ट्रवादी कांग्रेस के 3, कांग्रेस 1, शिवसेना 1, भारिप बहुजन आघाडी 2 व भाजपा 1, इस प्रकार है़ धनज बु़ सर्कल में चंद्रशेखर डोईफोडे (राकां), काजलेश्वर में अशोक डोंगरदिवे (राकां),पोहा सर्कल में आशिक दहातोंडे (राकां), भामदेवी प्रमोद लले (भारिप), उंबर्डा बाजार वनिता देवरे (भारिप), मनभा सुनिता नाखले (भाजपा), कामरगांव मिना भोने (कांग्रेस), धामनी खडी में दत्तात्रय तुरक (शिवसेना)आदि का समावेश है़

मंगरुलपीर तहसील में 8 सर्कल
मंगरुलपीर तहसील के 8 सर्कल में मंगरुलपीर तहसील के जिला परिषद के विजयी उमेदवार चंद्रकांत ठाकरे आसेगांव (राष्ट्रवादी), सुनीता कोठाले कंझरा (राष्ट्रवादी), दौलत इंगोले तर्‍हाला (राष्ट्रवादी), काचंन मोरे कासोळा (राष्ट्रवादी), दिलीप मोहनावाले दाभा (काँग्रेस), नीलिमा देशमुख कवठल (वंचित बहुजनआघाडी), नंदाबाई डोफेकर शेलुबाजार (सेना), पारवासौ मयुरी पाकधने (राष्ट्रवादी)आदि का समावेश है़

मानोरा तहसील
मानोरा तहसील के 8 सर्कल में राष्ट्रवादी के 2, भाजपा 4, निर्दलीय 1, कांग्रेस 1 इस प्रकार से पक्षबल रहा है़ विजयी उम्मीदवारों में इंजोरी सर्कल में वीनादेवी जयस्वाल (बीजेपी), कुपटा सर्कल में उमेश ठाकरे (बीजेपी), तलप सर्कल में शोभा गांवडे (राकां), शेंदुरजना सर्कल में नंदाबाई राठोड (राकां), फुलउमरी सर्कल में सुरेखा चव्हाण(बीजेपी), गिरोली सर्कल में अरविंद इंगोले (निर्दलीय), पोहरादेवी सर्कल में स्वाति पाटिल (बीजेपी), असोला सर्कल में सुमित्रा भुजाडे (राकां) आदि का समवेश है़ विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने जल्लोष कर के स्वागत किया़