मकर संक्रांति के लिए बाजार में रौनक बढ़ी

Loading

वाशिम. आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार होने से बाजार में इन दिनों महिलाओं की विविध वस्तु खरीदी के लिए भीड़ नजर आ रही है़  संक्रांति त्योहार के लिए अभी 4 दिनों का अवधि शेष है़  जिस के चलते बाजार में रौनक बढ़ गई है़  महिलाओं ने तिल गुड के साथ भेंट वस्तु की खरीदी के लिए बाजार का रुख लिया है़ 

इस दिन तिल गुड का विशेष महत्व होने के साथ ही माहिलाएं एक दूसरी को हल्दी कुमकुम लगाकर भेंट प्रदान करती है़  इस कारण महिलाओं के लिए यह त्योहार विशेष माना जाता है़  स्थानीय मुख्य मार्केट पाटणी चौक में संक्रांति त्योहार को लेकर दुकानों में पीतल का हल्दी कुमकुम करंडा, भगवान की मूर्तियां तथा कई नए नए स्टील के बर्तन की काफी मांग बढ़ गई है़ 

त्योहार के चलते बाजार में खरीदी के लिए महिलाओं की दोपहर व शाम समय भीड़ बढ़ती नजर आ रही है़  भेंट के लिए स्टील की वस्तुए, सौदर्य सामग्री सहित अन्य तरह की वस्तुएं महिलाओं को आकर्षित कर रही है. कपड़ों की दुकानों में महिलाओं व्दारा खरीदी हो रही है़  लोगों व्दारा तिल से बननेवाली अनेक प्रकार की मिठाईयों की खरीदी भी हो रही है़ 

इस त्योहार की विशेष बात यह हैं कि जनवरी माह के 14 व 15 तारीख को ही यह त्योहार आता है़  इस बार 14 जनवरी को संक्रांत होकर घर घर में तो कुछ स्थानों पर ग्रुप की महिलाओं व्दारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम किया जाता है़.