Video: No trace of corona in this village of Coimbatore

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है़  जिले में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ते जाने से चिंता बढ़ गई है. सोमवार 14 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार वाशिम जिले में 72 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के लाखाला, सिविल लाइन, ध्रुव चौक, आययुडीपी परिसर, शिव चौक, चामुंडादेवी, सुंदर वाटिका, सोनारवेस, शुक्रवार पेठ, चंडिकावेस, पुलिस स्टेशन परिसर, समता नगर, काले फैल, गड्डीपुरा, अनसिंग, सावरगांव, शिरपुटी, दुधखेडा, बड़ा उमरा, देवठाणा, विलेगाव, शेलगाव, मंगरूलपीर, इचा-नागी, मानोरा, खांबाला, मालेगांव, मुंगला, शिरपुर जैन, अमानी, मारसुल, रिसोड तहसील के मांगुलझनक, किनखेडा, कारंजा लाड शहर के अशोक नगर, टेलिकॉम कालोनी, शांति नगर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2,876 तक पहुंच गई है.  

एक मरीज की मौत

इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें रिसोड शहर के देशमुख गल्ली निवासी 63 वर्षीय मरीज का समावेश है. इस मरीज की 13 सितंबर को उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 55 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की है. 

46 मरीजों को डिस्चार्ज 

जिले के विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 46 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  जिसमें वाशिम शहर के आययुडीपी, रावले नगर, देवपेठ, शुक्रवार पेठ, कारागृह परिसर, रेखाताई स्कूल परिसर, योजना पार्क, दंडे चौक, शिव चौक, विनायक नगर, सौदागरपुरा, वांगी, काजलंबा, घोटा, शिरपुटी, रिसोड, गुलबावडी, सवड, किनखेडा, मांगवाडी, मानोरा तहसील के चोंडी, कारंजा लाड तहसील के धामणी, मालेगांव शहर के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर के निवासियों का समावेश है. अब तक जिले के 1,961 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है़  

860 मरीजों पर उपचार शुरू

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 2,876 तक पहुंच गई है. जिसमें से 1,961 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 55 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केअर सेंटर में 860 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़