4.8 magnitude earthquake in southern Puerto Rico

Loading

सान जुआन: दक्षिणी प्यूर्टो रिको में बृहस्पतिवार देर रात 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप हल्की गहराई और उसी क्षेत्र में आया जहां पिछले साल दिसंबर से भूकंप आने का सिलसिला जारी है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक यह भूकंप 12 किलोमीटर की गहराई में दक्षिणी नगर गुयानिला में आया।

शुरुआत में भूकंप के झटके 5.1 तीव्रता के बताए गए थे। नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है हालांकि प्यूर्टो रिको के निवासियों को झटके के कारण अपने बिस्तर हिलते हुए महसूस हुए। द्वीप के भूकंप नेटवर्क के निदेशक विक्टर ह्यूरफेनो ने कहा, “यह हर जगह महसूस हुआ।” उन्होंने कहा कि यह जनवरी के शुरु में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद से महसूस किए गए कई झटकों में से एक है। जनवरी के भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और प्यूर्टो रिको के दक्षिणी तट के आस- पास लाखों डॉलर का नुकसान हुआ था।  (एजेंसी)