एमी कॉनी बैरट ने उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति पद की शपथ ली

Loading

वाशिंगटन. उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति (Supreme court Judge) का पद आधिकारिक तौर पर ग्रहण करने के लिए एमी कॉनी बैरट (Amy Coney Barrett) ने दो शपथों में से पहली ग्रहण की। न्यायमूर्ति क्लैरेंस थॉमस (Amy Connie Barrett) ने व्हाइट हाउस के एक समारोह में बैरेट को संवैधानिक शपथ दिलाई।

इससे पहले सीनेट ने 48 के मुकाबले 52 वोट देकर बैरट की उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति पद पर नियुक्ति की पुष्टि की थी। न्यायाधीश रूथ बदर गिन्सबर्ग के सितम्बर में निधन के बाद यह पद खाली हुआ था। प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स (John Roberts) मंगलवार को अदालत में एक निजी समारोह में संघीय अपील अदालत की पूर्व न्यायाधीश बैरट को दूसरी शपथ दिलाएंगे, जिसे न्यायिक शपथ कहा जाता है।(एजेंसी)