Around 200 students kidnapped after indiscriminate firing at a Nigerian school
Representative Image

    Loading

    लागोस (नाइजीरिया): नाजीरिया (Nigeria) के उत्तरी राज्य नाइजर स्टेट में सालिहू टैंको इस्लामिक स्कूल (Islamic School) से करीब 200 छात्रों (Students) को अगवा कर लिया गया, इस घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। नाइजीरिया के मीडिया संगठनों और टीवी चैनलों की खबरों में अपहृत बच्चों की संख्या 200 बताई गई है।

    नाइजर स्टेट पुलिस प्रवक्ता वासीयू अबिओदुन ने घटना की पुष्टि की हालांकि अपहृत बच्चों की संख्या उन्होंने नहीं बताई। उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना को हथियारबंद लोगों ने अंजाम दिया, जो मोटरसाइकिल पर सवार थे।” अबिओदुन ने बताया कि हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और बड़ी संख्या में बच्चों को अगवा कर लिया। उन्होंने बताया कि इस बीच उन लोगों ने एक व्यक्ति को गोली भी मार दी।

    उन्होंने बताया कि, बच्चों को बचाने के लिए बचाव दलों को भेजा गया है और पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। स्कूलों से बच्चों को अगवा करने की घटनाएं यहां बार-बार हो रही हैं, जिसके कारण कई स्कूलों को बंद भी करना पड़ा है।