Kamala Harris created history by accepting candidacy for Vice President
File

Loading

वाशिंगटन.  अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden)और भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris)ने क्रमश: राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक दस्तावेजों पर शुक्रवार को औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए। डेलावेयर राज्य के विलमिंगटन में हैरिस के साथ बैठे बाइडेन ने उनके सामने मेज पर रखे कागजों को देखकर संवाददाताओं से कहा, ” हम इसे आधिकारिक रूप देने जा रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने 55 वर्षीय हैरिस को बुधवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था।

हैरिस के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं। यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर आसीन होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी और देश की पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी-अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी। बाइडेन ने कहा, ” हम प्रत्येक राज्य में मतपत्र के लिए हमारे अनुरोध पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं। मैं डेलावेयर पर हस्ताक्षर करके शुरू कर रहा हूं और सीनेटर कैलिफोर्निया पर हस्ताक्षर करने जा रही हैं।” इस पर हैरिस ने कहा, ”मैं तैयार हूं। आगे बढ़ते हैं।” इसके बाद बाइडेन और हैरिस ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। (एजेंसी)