ब्रिटेन ने अपने यहां फंसे हुए विदेशी नागरिकों का वीजा 31 जुलाई तक बढ़ाया

Loading

लंदन. ब्रिटेन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने देश वापस नहीं जा पा रहे भारतीयों समेत उन सभी विदेशी नागरिकों का वीजा 31 जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान किया, जिनकी अवधि खत्म हो चुकी है या खत्म होने वाली है। इससे पहले 31 मई तक वीजा बढ़ाने का ऐलान किया गया था, लेकिन अब इसे दो और महीने के लिये बढ़ा दिया गया है।

इस फैसले से उन विदेशी नागरिकों को राहत मिलेगी जिनका वीजा 24 जनवरी के बाद खत्म हो गया था और वे यात्रा पाबंदियों के चलते अपने देश नहीं लौट पाए हैं। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, ”वीजा की अवधि बढ़ाकर, हमने उन्हें मानसिक सुकून प्रदान किया कि अगर वे अपने देश वापस नहीं जा पा रहे हैं तो जुलाई के अंत तक ब्रिटेन में रह सकते हैं। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि यह राहत उन लोगों के लिये है जो 31 जुलाई से पहले अपने घर जाने की स्थिति में नहीं है। इसके अलावा उन लोगों को जो कि ब्रिटेन में अस्थायी वीजा पर रह रहे हैं, उन्हें सुरक्षित वापसी सुनिश्चित होते ही अपने देश रवाना होना होगा। (एजेंसी)