तेहरान के अनुदारवादी पूर्व मेयर को ईरान संसद का नया अध्यक्ष चुना गया

Loading

तेहरान. ईरान की संसद ने बृहस्पतिवार को मतदान करके तेहरान के अनुदारवादी पूर्व मेयर को संसद का नया अध्यक्ष चुन लिया। ईरान की सरकारी टेलिविजन ने बताया कि 58 वर्षीय मोहम्मद बाकर कालीबाफ संसद के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए। संसद में मौजूद 264 सांसदों में से 230 सांसदों ने उनके पक्ष में मतदान किया। ईरान की संसद में 290 सीटें हैं।

ईरान में 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में कालीबाफ राष्ट्रपति हसन रूहानी को चुनौती देने वालों में से एक थे। वह 1980 के समय इराक के साथ हुए युद्ध के दौरान ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड में सेवारत थे। तेहरान के मेयर के रूप में 12 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने शहर में सबवे लाइनों का विकास किया और कई आधुनिक ऊंची इमारतों के निर्माण को भी प्रोत्साहित किया। उनके विपक्षियों का आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक धन का इस्तेमाल गैरजरूरी परियोजनाओं में किया और शहर की सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं को ध्यान में नहीं रखा।”(एजेंसी)