Corona: Curfew in Melbourne city, 429 new cases in Victoria

Loading

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में सोमवार को कोविड-19 के 429 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए प्रांत में एक दिन पहले ही “आपदा स्थिति” घोषित की गयी थी। देश के दूसरे सबसे बड़े प्रांत की राजधानी मेलबर्न में रविवार को छह हफ्तों के लिए सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए जिनमें रात में कर्फ्यू भी शामिल है।

विक्टोरियाई प्रीमियर डैनियल एंड्रियूज ने एक ही दिन में कोरोना वायरस के 671 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को “आपदा स्थिति” की घोषणा की। सोमवार को राज्य में 429 नए मामले दर्ज किए गए। न्यू साउथ वेल्स में 13 और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में दो मामले सामने आए। इस बीमारी के कारण आस्ट्रेलिया में 221 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 136 मौतें विक्टोरिया में हुयी हैं।

राज्य में अभी 7,100 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है और उनमें से 38 की हालत गंभीर है। नए प्रतिबंधों के तहत विक्टोरिया पुलिस को व्यापक अधिकार दिए गए हैं और अधिकारी संसद के कानूनों को स्थगित कर सकते हैं तथा संपत्ति को अपने कब्जे में ले सकते हैं। (एजेंसी)