नूई ने अमेरिकी भारतीय छात्रों से कहा, सकारात्मक सोच वाले लोगों से प्रेरणा लें

Loading

वाशिंगटन. पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई (Pepsico’s Former CEO Indra Nooyi) ने अमेरिका में भारतीय छात्रों (Indian Students) को सलाह दी है कि बड़े पद की वजह से किसी को अपना आदर्श न मानें, बल्कि उन लोगों से प्रेरणा (Inspiration) लें तो नकारात्मकता के बीच भी सकारात्मक पहलू खोज लेते हैं। पिछले सप्ताह ‘एंबेसी ऑफ इंडिया स्टूडेंट हब’ (Embassy of India Student Hub) के एक कार्यक्रम में 65 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी कारोबारी दिग्गज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘जो आपसे उच्च स्थिति में हो, सिर्फ उन लोगों से प्रेरणा न लीजिए… जो लोग संकट को दिलचस्प तरीके से संभाल सकते हैं, उनसे आपको प्रेरणा लेनी चाहिए।”

स्टूडेंड हब, भारतीय दूतावास की एक पहल है, जिसका मकसद अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को भारत के विकास के साथ जोड़ना है। इसके जरिए छात्र आपस में और दूतावास के साथ जु़ड़ सकते हैं। नूई ने 15 जनवरी को हुई इस बातचीत में छात्रों को सलाह दी कि छात्रों को किसी व्यक्ति को उसके पद की वजह से आदर्श नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए जो आधा खाली गिलास को आधा भरे गिलास के रूप में देखते हैं।(एजेंसी)