Former Colombian President Alvaro Uribe place under house arrest

Loading

बोगोटा: कोलंबिया में गृह युद्ध से जुड़े मामलों में संभावित गवाहों को रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरिबे को नजरबंद रखा जाएगा। देश की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार देर रात प्रकाशित और सर्वसम्मति से दिए गए आदेश में कहा कि मजिस्ट्रेटों ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ मामले में न्याय को बाधित किए जाने का‘‘संभावित जोखिम” पाया। 

सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष हेक्टर जेवियर अलारकोन ने कहा, ‘‘वह (उरिबे) अपने आवास में हिरासत में रहेंगे।” मानवाधिकार समूहों ने इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन देश के राष्ट्रपति इवान डुके समेत पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने इसकी आलोचना की है। (एजेंसी)