इज़राइल सरकार ने नागरिकों से खाड़ी देशों की यात्रा नहीं करने की अपील की

Loading

यरूशलम. इज़राइल सरकार (Iran government) ने ईरान (Israeli targets) की ओर से होने वाले हमलों की आशंका को देखते हुए अपने नागरिकों से संयुक्त अरब अमीरात (Gulf Arab states) और बहरीन (Bahrain) की यात्रा से बचने को कहा है। ईरान ने अपने शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के बाद इज़राइल के ठिकानों पर हमला करने की धमकी दी थी जिसके बाद इज़राइल ने यह यात्रा परामर्श जारी किया है।

ईरान ने वैज्ञानिक की हत्या के पीछे इज़राइल का हाथ होने का आरोप लगाया है। हालांकि इज़राइल ने आरोपों पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। इज़राइल ने हाल में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद इस महीने हजारों इज़राइली पर्यटक खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले थे।(एजेंसी)