KP Sharma Oli will continue as PM of Nepal, officials say - no intention to resign
File

Loading

काठमांडू: नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) और सत्तारूढ़ दल के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल (Pushp Kamal Dahal) ‘प्रचंड’ ने आपसी मतभेद खत्म करने और पार्टी में आंतरिक कलह को दूर करने के लिये बृहस्पतिवार को एक बार फिर मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जल्द ही सफलता मिलने की संभावना है। दोनों नेताओं ने काठमांडू के बलुवातार में प्रधानमंत्री आवास पर बैठक की। दोनों के बीच एक सप्ताह बाद यह पहली बैठक है। बैठक में हुई बातचीत का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि बातचीत सकारात्मक रही।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ओली ने बैठक के दौरान, पार्टी की पूरी कमान प्रचंड को सौंपने पर सहमति जतायी और जल्द ही इस मसले का हल निकल सकता है। दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को भी बैठक होने की संभावना है। (एजेंसी)