pakistan-reports-record-4132-covid-19-cases-in-single-day-infections-surges-to-80463-health-ministry

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 4,132 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 80,463 तक पहुंच गई है।

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 4,132 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 80,463 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं सेवा मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 17,370 जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं।

देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 31,086 मामले सिंध प्रांत से, इसके बाद पंजाब में 29,489, खैबर पख्तुनख्वा में 10,897, बलूचिस्तान में 4,747, इस्लामाबाद से 3,188, गिलगित-बाल्तिस्तान से 779, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 289 मामले हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ पिछले 24 घंटे में 67 मरीजों की मौत हुई। इससे मरने वालों की संख्या 1,688 हो गई। वहीं अब तक 28,923 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। देश में अब तक 595,344 जांच हुई है। (एजेंसी)