पाकिस्तान ने संघर्ष विराम के कथित उल्लंघन को लेकर भारतीय राजनयिक को समन किया

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम समझौते के कथित उल्लंघन पर विरोध जताने के लिए सोमवार को भारतीय उच्चयोग (Indian Diplomat) के एक वरिष्ठ राजनयिक को सम्मन किया। विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि रविवार की रात नियंत्रण रेखा के पास हॉटस्प्रिंग सेक्टर (Hotspring Sector) में ‘‘बिना सोचे-समझे और बिना किसी उकसावे के की गयी गोलीबारी” में तीन असैन्य नागरिकों को गंभीर चोटें आई हैं।

बयान के अनुसार, भारतीय पक्ष से 2003, संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने, इसके साथ-साथ संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन के अन्य मामलों की जांच करने और नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने को कहा गया है। विदेश विभाग ने दावा किया है कि इस साल संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की 2,245 घटनाएं हुई हैं जिनमें 18 लोग मारे गए हैं और 180 लोग घायल हुए हैं। (एजेंसी)