Thane, chemical factory, explosions
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    अंकारा: उत्तरी इराक (Iraq) में तुर्की (Turkey) के एक सैन्य अड्डे (Military Base) को निशाना बनाकर किए गए रॉकेट हमले (Rocket Attack) में एक सैनिक (Soldier) की मौत (Death) हो गयी, जबकि पास के गांव में एक बच्चा घायल हो गया। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तरी इराक के बशीका क्षेत्र में बुधवार देर रात सैन्य अडडे पर तीन रॉकेट दागे गए। उनमें से एक रॉकेट सैन्य अड्डे पर गिरा, जबकि दो रॉकेट पास के एक गांव में गिरे, जिससे गांव का एक बच्चा घायल हो गया।

    बयान के अनुसार इस हमले के तुरंत बाद हथियारों से लैस एक ड्रोन तैनात किया गया और अन्य “आवश्यक उपाय” किए गए। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ही उत्तरी इराक में एक हवाई अड्डे के पास अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना पर ड्रोन से हमला किया गया।

    इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग लगने से एक इमारत को नुकसान पहुंचा। बहरहाल, मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि बशीका में हुए हमले के लिए कौन जिम्मेदार है।