सीआईए निदेशक के तौर पर सीनेट में बर्न्स के नाम की निर्विरोध पुष्टि

    Loading

    वाशिंगटन. सीनेट (Senate) ने बृहस्पतिवार को सीआईए के निदेशक के तौर पर वरिष्ठ राजनयिक विलियम बर्न्स (William Burns) के नाम की पुष्टि निर्विरोध की और उन्हें देश की प्रमुख जासूसी एजेंसी (Nation’s Premier Spy Agency) का नियंत्रण सौंप दिया। यह निर्णय ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका के सामने चीन, रूस, ईरान और अन्य देशों से विविध तरह के अंतरराष्ट्रीय खतरे हैं।

    इससे पहले रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज (टेक्सास) ने बर्न्स को मनोनीत किये जाने पर रोक लगा रखी थी और उनके इस रोक को हटाते ही ध्वनिमत से यह फैसला कर लिया गया। रूस और जॉर्डन में अमेरिका के राजदूत रह चुके बर्न्स ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही राष्ट्रपतियों के अधीन 30 साल से अधिक समय तक विदेश विभाग में सेवाएं दी हैं। उन्होंने पिछले महीने सीनेट में अपने नाम की पुष्टि की सुनवाई के दौरान संकल्प व्यक्त किया था कि वह व्हाइट हाउस को बिना लाग-लपेट के सीधे खुफिया जानकारी देंगे। (एजेंसी)