More than 500 new corona cases in South Korea, total infection cases increased to 33,375

Loading

सियोल. दक्षिण कोरिया (South Korea) में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 200 से अधिक नए मामले सामने आए है, जिसके मद्देनजर अधिकारी देश में सामाजिक दूरी संबंधी नियमों  (Social distancing to curb) को सख्त करने पर विचार कर रहे हैं। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 के 223 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 28,769 हो गए। देश में कोविड-19 से 494 लोगों की मौत हो चुकी है।

एजेंसी ने बताया कि इनमें से 193 लोग स्थानीय स्तर पर संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए और अन्य हाल ही में विदेश से लौटे हैं। दक्षिण कोरिया में पिछले महीने सामाजिक दूरी के नियम में ढील देने के बाद से कोविड-19 के मामले फिर बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्री पार्क ने उंग हू ने संक्रमण के मामलों में वद्धि को गंभीर बताया और कहा कि अधिकारी सामाजिक दूरी के नियम में बदलाव पर विचार कर रहे हैं।(एजेंसी)