imran khan
File Pic

Loading

पेशावर (पाकिस्तान): सुरक्षा बलों (Security Forces) ने पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर पश्चिम में आंतकवादियों (Terrorists) के दो ठिकानों (Camps) पर बृहस्पतिवार को छापे मारे, इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी (Firing) में तीन सैनिक (Soldiers) और दो आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में कहा कि खैबर पख्तुनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) के उत्तरी वजीरिस्तान (Waziristan) जिले में दो अलग अलग स्थान पर छापे मारे गए और इस दौरान मारा गया एक आतंकवादी बम बनाने में माहिर था। बयान में मारे गए आतंकवादियों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई।

गौरतलब है कि उत्तरी वजीरिस्तान पाकिस्तान तालिबान का गढ़ था, लेकिन सेना ने 2015 में यहां कई अभियान चला कर इसे आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया था।