The first commercial passenger flight from UAE arrived in Israel

Loading

तेल अवीव: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (UAE) से इजराइल (Israel) के लिए किसी एयरलाइंस की पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान सोमवार को तेल अवीव पहुंच गई। इससे दोनों देशों में संबंध सामान्य हो रहे हैं। एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) की उड़ान संख्या 9607 सुबह सात बजे बेन-गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी।

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान बाद में इजराइल के यात्रा और पर्यटन प्रतिनिधिमंडल के साथ अबू धाबी (Abu Dhabi) के लिए रवाना हुआ। एतिहाद ने कहा है कि उसकी भविष्य में दोनों देशों के बीच नियमित उड़ान शुरू करने की योजना है। इससे पहले एतिहाद ने कोरोना वायरस (Corona Virus) से जूझ रहे फलस्तीनियों की मदद के लिए एक कार्गो विमान तेल अवीव भेजा था।

वहीं अगस्त में एक विमान इस्राइल से अबू धाबी गया था। इस विमान में उच्चस्तरीय अमेरिकी और इस्राइली प्रतिनिधिमंडल सवार था। यह दोनों देशों के बीच सबसे पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान थी।