Trump's science adviser who was being criticized for his failure to stop Corona resigned from the post

Loading

वाशिंगटन: कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को रोकने में नाकामी को लेकर आलोचना झेलने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के विज्ञान सलाहकार डॉ. स्कॉट एटलस (Scientific Advisor Dr. Scott Atlas) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। व्हाइट हाउस (White House) के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के न्यूरो-रेडियोलॉजिस्ट एटलस ने अस्थायी पद से इस्तीफा दे दिया है।

एटलस के पास लोक स्वास्थ्य या संक्रामक बीमारियों से निपटने का कोई औपचारिक तजुर्बा नहीं था। एटलस ने सोमवार शाम में एक ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे संबंधी खबरों की पुष्टि की। इस गर्मी में एटलस व्हाइट हाउस से जुड़े थे।

डॉ एंथनी फौसी और डॉ डेबोराह ब्रिक्स समेत सरकार के शीर्ष वैज्ञानिकों के साथ एटलस का कई मुद्दों पर टकराव हुआ था। एटलस ने कोविड-19 (Covid-19) रोकने के लिए सख्त उपायों का विरोध किया था। अमेरिका में संक्रमण के कारण 267,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।