Representative Image
Representative Image

    Loading

    बुर्किना : पूर्वी बुर्किना फासो में एक बस के सड़क किनारे लगे बम की चपेट (Burkina Faso Bomb Blas) में आने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। कर्नल ह्यूबर्ट यामोगो (Colonel Hubert Yamago) ने एक बयान में बताया कि एक छोटी बस(Mini Bus) रविवार दोपहर बाउगुई गांव के पास से गुजर रही थी। 

    बाउगुई गांव के पास से गुजरने के दौरान वह सड़क किनारे लगे एक बम की चपेट में आ गई। यमोगो ने बताया कि घायलों को फाडा एन गोरमा शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया है। सरकार क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है और लापता यात्रियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।  

    देश में अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा की गई हिंसा में हजारों लोग मारे गए हैं और लगभग 20 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। हमलों को रोकने में सरकार की अक्षमता के कारण इस साल दो बार तख्तापलट हुए। (एजेंसी)