Bangladesh Dhaka Explosion
Photo: Twitter

Loading

ढाका/नई दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार शाम को एक विस्फोट होने की जानकारी सामने आई है। इस विस्फोट में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट एक पांच मंजिला इमारत में हुआ। ब्लास्ट के वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यह ब्लास्ट मंगलवार शाम 4:50 बजे हुआ। ब्लास्ट के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पांच दमकल इकाइयों को मौके पर लगाया गया है। 

पुलिस के अनुसार, घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। बिल्डिंग में हुए ब्लास्ट से सड़क किनारे खड़ी एक बस को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस के मुताबिक, घायलों का इलाज ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में चल रहा है। उल्लेखनीय है कि, जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ है उसके निचले तल पर कई स्टोर हैं और इसके बगल में BRAC बैंक की एक शाखा है।