बचपन में प्ले किया था प्रधानमंत्री 'मार्गरेट थैचर' का रोल आज खुद बनने जा रही ब्रिटेन की PM, जानें कौन हैं लिज़ ट्रस
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: ब्रिटेन  के प्रधानमंत्री की घोषणा हो गई है। लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेसन की नई प्रधानमंत्री होंगी। प्रधानमंत्री पद के चुनाव में करीबी मुकाबले में लिज ट्रस ने भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को मात दी। लिज ट्रस मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी। इस चुनाव में लीज ट्रस को 81,326 वोट और ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले हैं। 

    थेरेसा मे और मार्गरेट थैचर के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। पता हो कि, शुक्रवार को ब्रिटेन के पीएम चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म हुआ था। चुनाव नतीजों से पहले ही आए प्री-पोल सर्वे में लिज ट्रस को ऋषि सुनक से आगे बताया गया था।

    प्रधानमंत्री का चुनाव जीतने के बाद लिज ट्रस ने कहा कि, मैं एक बोल्ड प्लान पेश करूंगी।  उन्होंने दावा किया कि, वह करों में कटौती और ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बेहतर योजना देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि, वे ऊर्जा संकट और एनएचएस पर काम करेंगी। लीज़ ट्रस ने कहा, “हम सभी अपने देश के लिए काम करेंगे और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि हम अपनी कंजर्वेटिव पार्टी की सभी शानदार प्रतिभाओं का उपयोग करें और हम 2024 में कंजर्वेटिव पार्टी के लिए एक बड़ी जीत हासिल करेंगे।”

    बोरिस जॉनसन ने दिया था इस्तीफा

    उल्लेखनीय है कि, पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार में कई घोटालों और मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद पीएम पद छोड़ने की घोषणा की थी। जिसके बाद, जुलाई में ब्रिटेन के नए पीएम पद का चुनाव शुरू हुआ था। बोरिस जॉनसन द्वारा पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से करीब 2 महीने बाद आज ब्रिटेन को नया प्रधान मंत्री मिल गया है।

    सरकार का सहयोग करेंगे

    चुनाव के रिजल्ट के पहले रविवार को भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने कहा था कि, अगर वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में हार जाते हैं तो वह अगली सरकार का सहयोग करेंगे। परिणाम घोषित होने से पहले बीबीसी को दिए अपने मुलाकात में सुनक ने कहा कि, विदेश मंत्री लिज ट्रस से हारने की स्थिति में उनकी योजना संसद सदस्य बने रहने की है।

    मुलाकात में जब उन्हें उनकी भविष्य की योजना के बारें में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘‘मैं कंजर्वेटिव सरकार का हर तरह से सहयोग करने के प्रति आशान्वित हूं।’’ वहीं उनसे यह पूछे जाने पर कि हारने की स्थिति में क्या वह कुछ वर्ष बाद फिर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) के शीर्ष पद के लिए मैदान में दूसरी बार उतरने पर विचार करेंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी-अभी इस अभियान को समाप्त किया है और मुझे इससे उबरने की आवश्यकता होगी।’