boat
Representative Photo

Loading

बीजिंग: हिंद महासागर (Indian Ocean) में चीन (China) की मछली पकड़ने वाली एक नौका डूब गई है और उस पर सवार चालक दल के सभी 39 सदस्य लापता (39 members missing) हैं। चीन के सरकारी मीडिया (China’s official media) ने इस बारे में खबर दी है। ‘सीसीटीवी’ चैनल ने कहा है कि नौका डूबने की घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुई। 

खबर में कहा गया है कि चालक दल में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपीन के पांच लोग शामिल हैं। चीन के नेता शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने जीवित बचे लोगों की खोज में सहायता के लिए विदेशों में तैनात चीनी राजनयिकों, साथ ही कृषि और परिवहन मंत्रालयों को आदेश दिया है।

जानकारी के अनुसार ‘लुपेंगलाइयुआनयू नंबर 8′ नामक नौका का संचालन पेंगलाईयिंग्यु कंपनी लिमिटेड करती थी और इसका परिचालन पूर्वी प्रांत शैनडोंग के समुद्री क्षेत्र में होता था। फ़िलहाल डूबी नौका में लापता हुए लोगों की तलाश जारी है। नौका कैसे डूबी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। (एजेंसी इनपुट के साथ)