landslide-brazil

    Loading

     फ्रांको द रोचा (ब्राजील). ब्राजील (Brazil) के साओ पाउलो राज्य में भारी बारिश (Rain) से आयी बाढ़ (Flood) और भूस्खलन (Land Slide) में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सोमवार को 24 हो गयी। दमकलकर्मी मलबे में से शव निकालने में लगे हुए हैं।

    नागरिक रक्षा प्राधिकरण के एक बयान के अनुसार, ब्राजील के सबसे घनी आबादी वाले राज्य में सप्ताहांत जोरदार बारिश हुई और हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा। रविवार को मृतकों की संख्या 19 थी।

    सिसेरो पेरेरा (54) ने फ्रांको द रोचा शहर में आपदा स्थल पर कहा, ‘‘मैं अपने भतीजे, उसकी पत्नी और दो साल के बच्चे की तलाश कर रहा हूं। उन्होंने कहा है कि शव अब भी कीचड़ में फंसे हैं लेकिन अभी तक वे शव बाहर नहीं निकाल सके हैं।”

    बारिश से करीब 27 शहर प्रभावित हुए हैं जिनमें से फ्रांको द रोचा शहर में सबसे अधिक संख्या में लोगों ने जान गंवाई है। गवर्नर जोआओ डोरिया ने रविवार को प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और इन शहरों को 28 लाख डॉलर की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।