FATF removed UAE Uganda Barbados and Gibraltar from monitoring list
FATF

Loading

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) ने शुक्रवार को कहा कि वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को उन देशों की तथाकथित ‘ग्रे’ सूची से हटा रहा है, जो धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण से लड़ने के लिए सभी तरह के कदम नहीं उठाते हैं। 

पेरिस में FATF की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। FATF ने धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने संबंधी नीतियों में सुधार को लेकर यूएई की सराहना की है। एफएटीएफ ने शुक्रवार को बैठकों के बाद एक बयान में कहा कि बारबाडोस, जिब्राल्टर और युगांडा को भी ‘ग्रे’ सूची से बाहर किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि ये देश अब एफएटीएफ की बढ़ती निगरानी प्रक्रिया के तहत नहीं आएंगे। FATF की सूची में शामिल देशों में निवेशक निवेश करने और कर्जदाता कर्ज देने से कतराते हैं, जिससे आयात, उत्पादन आदि प्रभावित होता है। साथ ही वैश्विक बैंक भी इन देशों में कारोबार करने से बचते हैं। (एजेंसी)