Indonesia boat fire
Photo: Social Media

    Loading

    जकार्ता. इंडोनेशिया में 240 यात्रियों को लेकर जा रही नौका में सोमवार को आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई। बचाव दल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘केएम एक्सप्रेस कैंटिका 77′ पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत के कुपांग से कलाबाही की ओर जा रही थी और इसी दौरान इसमें आग लग गई। नौका पर 230 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।

    अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। राष्ट्रीय तलाश एवं बचाव एजेंसी ने एक बयान में कहा कि बचाव दल के सदस्यों और आसपास की नौकाओं की मदद से 226 लोगों को बचाने में सफलता मिली।

    17,000 से अधिक द्वीपों के द्वीपसमूह इंडोनेशिया में नौका दुर्घटनाएं आम हैं, जहां परिवहन के लिए जलमार्ग का उपयोग किया जाता है और सुरक्षा लचर है। (एजेंसी)