अपने शिक्षकों को इन हिंदी WhatsApp Status, Quotes, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

    Loading

    नई दिल्ली: हर साल भारत में 5 सितंबर को ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है। लेकिन, पूरे विश्व में  अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ (World Teachers’ Day) 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। एक शिक्षक की किसी भी छात्र के जीवन के क्या भूमिका रहती है इससे हम सब वाकिफ हैं। भले ही आज के समय में इंटरनेट को भी गुरु कहा जाता है, लेकिन किसी भी इंसान को शिष्टाचार सिखाने के लिए शिक्षक की बेहद ज़रूरत रहती है। ऐसे में यह दिन दुनियाभर के सारे शिक्षक का महत्व और उनके सम्मान में मनाया जाता है। तो चलिए आज के इस अवसर पर अपने टीचर्स को इन संदेशों के ज़रिए शुभकामनाएं देते हैं। 

    जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,

    जो करता है वीरों का निर्माण।

    जो बनाता है इंसान को इंसान,

    ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

    हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे

    दिया ज्ञान का भंडार मुझे,

    किया भविष्य के लिए तैयार मुझे,

    जो किया आपने उस उपकार के लिए,

    नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए,

    सभी गुरुजनों को मेरा शत-शत नमन।

    हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे

    गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,

    भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,

    वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,

    मगर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान

    हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे

    गुरु का दर्जा उस रब से भी ऊंचा है,

    गुरु समान कोई ना दूजा है,

    वो रब कौन है ये गुरु ने ही बताया है,

    अपने ज्ञान के प्रकाश से उसने पत्थर पर भी फूल खिलाया है।

    हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स ड

    अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,

    गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,

    गलत राह पर भटके जब हम,

    तो गुरुवर ने राह दिखाई है।

    हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे