मतदान के पूर्व संध्या पर इमरान खान ने देश को किया संबोधित, युवाओं से हड़ताल करने का किया आवाहन

    Loading

    इस्लामाबाद: विपक्षी दलों द्वारा लाये अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के पूर्व संध्या पर इमरान खान ने एक बार फिर से देश को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में नियाजी ने देश के युवाओं से हड़ताल करने का आवाहन किया। इसी के साथ कहा कि, अगर शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बना तो देश अमेरिका का गुलाम बन जायेगा।

    पीएम इमरान ने कहा, “यहां तक ​​​​कि हमारी संसद समिति ने भी इस आधिकारिक दस्तावेज को देखा है, जिसमें कहा गया है कि अगर आप इमरान को हटाते हैं तो आपके अमेरिका के साथ अच्छे संबंध होंगे।” उन्होंने कहा, “यदि (विपक्ष के नेता और पीएमएल (एन) नेता) शाहबाज शरीफ ने पदभार संभाला, तो वे अमेरिका की गुलामी करेंगे।”

    खान ने कहा, “मैं पाकिस्तान के युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे आज और कल भी आंदोलन करें, बाहरी ताकतों की इस साजिश के खिलाफ और वर्तमान पाकिस्तान के ‘मीर सादिक और मीर जाफर’ के खिलाफ आवाज उठाएं।”