Drones are being used in the war against Corona in Maharashtra, this is how the vaccine is being delivered to remote village in Palghar
Representational Photo

    Loading

    ब्रोमोंट (कनाडा): कनाडा (Canada) में एक हैरतअंगेज़ घटना में टोरंटो (Toronto) के एक अस्पताल 9Hospital) में ट्रांसप्लांट (Transplant) के किडनी (Kidney) ड्रोन (Drone) के ज़रिए पहुंचाई गई। मार्किट और ऑफिस की बिल्डिंग की छतों को पार करते हुए ड्रोन अस्पताल की छत पर पहुंचा जिसका पहले से मेडिकल टीम इंतज़ार कर रही थी। टीम ने ड्रोन से भेजे गए पार्सल को उतारा और फिर एक 63 साल के शख्स का सफल ट्रांसप्लांट कर उसकी जान बचा ली गई।   

    एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनीथर बायोइलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा निर्मित 15.5-किलोग्राम (34-पाउंड) कार्बन फाइबर मानव रहित इलेक्ट्रिक ड्रोन उद्देश्य से टोरंटो वेस्टर्न हॉस्पिटल से शहर के पश्चिम की ओर टोरंटो जनरल अस्पताल की छत तक सिर्फ 1.2 किलोमीटर (0.75 मील) की दूरी पर उड़ान भरी और महज़ 10 मिनट में किडनी अस्पताल तक सफलतापूर्वक पहुंचा दी। 

    दावा किया गया है कि, ट्रांसप्लांट के लिए ड्रोन डिलीवरी ने वैश्विक स्तर पर यह पहली बार हुआ है। हालांकि बताया जा रहा है कि, इससे पहले अप्रैल 2019 में इसी तरह की एक उड़ान ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के एक अस्पताल में एक किडनी पहुंचाई गई थी।

    बता दें कि, कनाडा के अस्पताल में जिस मरीज़ का ट्रांसप्लांट किया जाना था वह खुद एक इंजीनियर था जिसने स्थानीय मीडिया में ड्रोन द्वारा दिए गए अंगों को प्राप्त करने के बारे में उत्साह व्यक्त किया। सफल ट्रांसप्लांट के बाद उसने इस ऑपरेशन में शामिल इंजीनियर्स और डॉक्टरों को शुक्रिया अदा किया।