Fire in train compartment in Maharashtra's Kolhapur, no casualties
Representative Image

    Loading

    दुबई: कुवैत (Kuwait) में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी (Oil Refinery) में सोमवार को आग (Fire) लग गई। इस घटना में तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सरकारी तेल कंपनी ने यह जानकारी दी। कुवैत की ‘नेशनल पेट्रोलियम कंपनी’ के अनुसार कुवैत की फारस की खाड़ी (Persian Gulf) के उत्तर में सऊदी अरब (Saudi Arabia) से लगती सीमा इलाके में स्थित प्रमुख मीना अल-अहमदी तेल रिफाइनरी में आग लगने से बिजली की आपूर्ति या तेल निर्यात प्रभावित नहीं हुआ।

    कुवैत के घरेलू बाजार में मुख्य रूप से गैसोलीन और डीजल की आपूर्ति करने के लिए रिफाइनरी एक दिन में 25,000 बैरल तेल की आपूर्ति करती है। तेल उत्पाद से सल्फर अलग करने वाली रिफाइनरी की इकाई में दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

    कुवैत के तटीय फहील जिले के निवासियों ने एक भयानक विस्फोट की आवाज सुनने की जानकारी दी और राजमार्ग के ऊपर उठ रहे काले धुएं के गुबार के फुटेज को लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया। कुवैत की कुल आबादी 41 लाख है और यह अमेरिका के न्यू जर्सी से थोड़ा छोटा है लेकिन दुनिया में यह छठा सबसे बड़ा ज्ञात तेल भंडार है। (एजेंसी)