Court reserves verdict on Imran Khan's plea seeking suspension of arrest warrant in Toshakhana case
File Photo

Loading

इस्लामाबाद. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक इमरान खान पर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क के घर के सामने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क के घर में 40 आतंकी छिपे होने की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान को आतंकियों को पुलिस के हवाले करने का 24 घंटे का समय दिया था, जो अब खत्म हो चुका है।

इमरान के घर के सामने 400 से अधिक पुलिसकर्मी आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए तैनात है। कुछ ही देर में उनके घर की तलाशी ली जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान ही उन्हें एक बार फिर से अरेस्ट किया जा सकता है।

पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर के मुताबिक पुलिस की टीम कैमरों की मौजूदगी में इमरान के घर की तलाशी लेगी।