
नई दिल्ली/इस्लामाबाद, महंगाई की जबरदस्त मार झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan) की आयाम को एक बार फिर अपना परेशानी में अपना सिर पकड़ी हुई है। दरअसल, यहां के स्थानीय समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 14.91 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत में 18.44 रुपये प्रति लीटर का जबरदस्त इजाफा किया है।
इस बाबत पाकिस्तान वित्त मंत्रालय ने बीते आधी रात के बाद सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बाकायदा एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “पेट्रोल की कीमत अब 305.36 रुपये/लीटर और HSD 311.84 रुपए/लीटर हो गया है। हालांकि केरोसिन या हल्के डीजल तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
For the first time in Pakistan’s history, the price of petrol and diesel crossed Rs 300 mark. Petrol up by Rs 14.91 to Rs 305.36. Diesel price up by Rs 18.44 to Rs 311.84. This is a DISASTER for the public. pic.twitter.com/KdDaLwIvRw
— Syed Talat Hussain (@TalatHussain12) August 31, 2023
ऐसे में अब पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 290.45 रुपये/लीटर से बढ़कर आज 305.36 रुपये/लीटर हो गई है। इसके अलावा, 293.40 रुपये/लीटर की कीमत पर बिक रहे डीजल की कीमत 18.44 रुपये का इजाफे के साथ अब 311.84 रुपये/लीटर हो चुकी है। गौरतलब है कि पहली बार पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस बेह्तारिब तरीके से 300 रुपये के पार गई है।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये में शुक्रवार को 1.09 रुपये की गिरावट जारी रही। वहीं वर्तमान में एक डॉलर कीमत 306 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है। वहीं बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान आवाम अब जल्द ही बिलों का भुगतान EMI में करने को मजबूर है।