
नैशविले. अमेरिका में फिर एक बार गोलीबारी खबर सामने आई है। टेनेसी राज्य के नैशविले में एक निजी क्रिश्चियन स्कूल में सोमवार सुबह हुई गोलीबारी में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने हमलावर को ढेर कर दिया।
अधिकारियों ने कहा कि शूटर ने टेनेसी के एक निजी क्रिश्चियन स्कूल में तीन बच्चों और चार अन्य लोगों को गोली मार दी। यह गोलीबारी नैशविले में बर्टन हिल्स बुलेवार्ड पर स्थित ‘द कॉवनेंट स्कूल’ में हुई है।
#UPDATE | Seven dead at Nashville Christian School shooting. Deceased shooter is a young female. Suspect entered building through a side door entrance & was confronted on the second floor of the Church and killed by police: police
— ANI (@ANI) March 27, 2023
गोलीबारी के दौरान स्कूल में नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक के लगभग 200 छात्र मौजूद थे। घायल बच्चों को ‘मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन’ अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावर एक महिला है। उसने एक साइड दरवाजे के प्रवेश द्वार के माध्यम से इमारत में प्रवेश किया और चर्च की दूसरी मंजिल पर पुलिस द्वारा मारी गई। अधिकारी के अनुसार उसके पास दो राइफल और एक हथकड़ी थी।