डिप्टी स्पीकर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षित, शाम को आएगा फैसला; बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

    Loading

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शुरू सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। इसी बीच डिप्टी स्पीकर के लिए निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। जिसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं शाम साढ़े सात बजे पाक सुप्रीम कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाएगी।

    फ़ाइनल आदेश के पहले ही अदालत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को अदालत के कैम्पस में तैनात किया गया है। इसी के साथ सुनवाई करने वाले न्यायाधीशों की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है।  

    देश को छोड़ा बेसहारा 

    सुनवाई के दौरान सीजेआई ने पाक्सितान के कार्यवाह प्रधानमंत्री इमरान खान को फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि, पहले तो आपने संसद भांग कर दी। उसपर अब 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने आदेश दिया है। आप ने देश की जनता को 90 दिनों के लिए बेसहारा छोड़ दिया है।